नेपाल में फंसे सभी 1,430 भारतीय तीर्थयात्रियों को निकाल लिया गया। नेपाल के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र से 160 तीर्थयात्रियों के अंतिम जत्थे को भी सुरक्षित तरीके से निकाल लिया गया। तिब्बत में कैलास मानसरोवर की यात्रा से लौटने के क्रम में खराब मौसम के कारण सभी यात्री दुर्गम क्षेत्र में फंस गए थे।
यात्रियों के निकाल जाने की जानकारी भारतीय दूतावास ने दी है। हिलसा और सिमिकोट जिलों से निकाले गए तीर्थयात्रियों को नेपालगंज और सुरखेत पहुंचाया गया है।
भारतीय दूतावास ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है, ‘160 तीर्थयात्रियों को निकाले जाने के साथ ही शनिवार को हिलसा और सिमिकोट से खाली कराने की प्रक्रिया पूरी हो गई। स्थिति पर दूतावास की टीम लगातार नजर रख रही है। दोनों जगहों से कुल 1430 तीर्थयात्रियों को निकाला गया और उन्हें नेपालगंज और सुरखेत पहुंचाया गया है।’