काठमांडू । नेपाल के नुवाकोट जिले के वन क्षेत्र में आज एक निजी हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक नवजात शिशु समेत सभी सात लोगों की मौत हो गई। यह हेलीकाप्टर शिशु को इलाज के लिए उसकी मां के साथ काठमांडू ले कर जा रहा था। आज दोपहर गोरखा से उड़ान भरने के बाद द फिशटेल एयर हेलीकाप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क टूट गया। अधिकारियों ने कहा कि हेलीकाप्टर काठमांडू के 150 किलोमीटर पश्चिम में नुवाकोट जिले में भटिना डांडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल नागर विमानन प्राधिकरण (कान) ने कहा कि 9एन-एकेए हेलीकाप्टर में सवार पायलट रंजन लिम्बू सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई है। कान के प्रवक्ता देवेन्द्र केसी ने कहा कि नेपाल सेना की एक टीम और अन्य बचाव अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर लगाया गया है।फिशटेल एयर के रमेश शिवकोटी ने कहा, ‘‘जांच के बिना हम हादसे का कारण नहींं बता सकते हैं।’’ हादसे के कारणों की अभी तक जांच नहीं हुई है। नेपाल मेंं सड़क परिवहन की सुविधा बहुत ही कम होने और सड़क संपर्क सीमित होने के कारण हवाई यात्रा बहुत ही लोकप्रिय है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal