कुशीनगर। कुशीनगर के रामकोला में रविवार की देर रात घर जा रहे मां बेटे को पुलिस जीप ने रौंद दिया। बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां की रीढ़ की हड्डी टूट गई। इलाज मेडिकल काॅलेज में चल रहा है। रामकोला निवासी विपिन श्रीवास्तव अपने मां को लेकर पैदल की घर जा रहे थे कि सामने से आ रही पुलिस जीप ने दोनों को ठोकर मार दी। अस्पताल ले जाते समय विपिन 30 की रास्ते में मौत हो गई। उनकी मां को चिकित्सकों ने मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। विपिन अपने परिवार के एकमात्र कमाउ सदस्य थे। वह एक निजी कंपनी में कार्य करते थे। उनके पिता चीनी मिल के सेवानिवृत कर्मचारी है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।