इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की और युद्धग्रस्त देश में शंाति तथा स्थिरता के प्रयासों के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता जतायी।
विदेश कार्यालय ने आज यहां बताया कि दोनों नेताओं ने तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्काबाद में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में शंति और स्थिरता तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रयायों पर बातचीत की।
शरीफ ने अफगानस्तिान में शांति और स्थिरता के लिए अफगान प्रयासों की सराहना की और हिज्ब।इस्लामी अफगानिस्तान के साथ शंाति समझौते का समर्थन किया।
विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों देशों और क्षेत्र में शंाति के लिए गंभीर चुनौती और साझा शत्रु आतंकवाद से मुकाबले के लिए सहयोग की आवश्यकता पर भी उन्होंने चर्चा की।