हरियाणा के फतेहाबाद जिले में मंगलवार को एक निजी बस में हुए धमाके में 15 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) मोहम्मद अकील ने बताया, खेतों में इस्तेमाल होने वाले पोटाश और एक शख्स की बोतल में रखे पत्थर के टुकड़ों की वजह से धमाका हुआ है। प्रदेश में पिछले एक महीने में धमाके की यह तीसरी घटना है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह आतंकी हमले की रिहर्सल तो नहीं है। इस बीच, सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस व फाॠरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है। जाखल से फतेहाबाद चलने वाली निजी बस भूना बस अड्डे से सुबह 11 बजे चली। तभी चलती बस में एक संदिग्ध युवक भी चढ़ा। बस कुछ ही दूर निकली थी कि धमाका हो गया। इससे बस में आग लग गई। घटना में 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में एक दंपति की हालत गंभीर बनी हुई। यह निजी बस, भूना फ्रेंड्स सहकारी समिति की बताई जा रही है।धमाके के बाद से चलती बस में चढ़ा वह संदिग्ध फरार हो गया। लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह हाथ न आ सका। बताया जाता है कि विस्फोटक बस में एक सीट के नीचे रखा गया। धमाका होने के बाद चालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बस रोक दी। लोगों ने घायल यात्रियों को बस से निकाला। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हिसार रेंज के आईजी ओपी सिंह के आदेश पर इलाके में सघन तलाशी ली गई। एक महीने के भीतर राज्य में यह तीसरा धमाका है। बताया जाता है कि तीनों धमाके में काफी समानता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फतेहाबाद में जो ब्लास्ट हुआ वह कम तीव्रता का था। एक छोटी बोतल में पोटाश और सल्फर का मिक्सचर था।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को संदेह है कि इस साल हरियाणा में हुए कम तीव्रता के तीन विस्फोट किसी आतंकी हमले से पहले किए गए अभ्यासों का हिस्सा थे। पिछले दिनों एनआईए ने 26 मई को पिपली के पास एक बस में हुए विस्फोट से जुड़ी रिपोर्ट हरियाणा पुलिस को सौंपी थी। इस विस्फोट और 16 जनवरी एवं 13 मई को हुए विस्फोटों में काफी समानताएं हैं।