Thursday , September 12 2024

बरगी डैम के रात में खुलेंगे 9 गेट, कई इलाकों में अलर्ट

unnamedजबलपुर। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते बरगी डैम में पानी की आवक बढ़ गई है। शनिवार को सुबह डैम में 1 लाख 21 हजार क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था। पानी की तेज आवक को देखते हुए डैम प्रबंधन ने आज शाम डैम के 9 गेट डेढ़ मीटर तक ऊंचे खोलने का निर्णय लिया है। रात 9 बजे से डैम के गेट खुलने शुरू हो जाएंगे। डैम से विशाल जलधार छोडऩे के चलते निचले तटों पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। 9 गेटों के डेढ़ मीटर खोलने से नर्मदा का पानी 12 फुट चढ़ जाएगा।

कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते गेट खोलने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार शाम तक बांध में 83 हजार क्यूसेक वर्षा जल संग्रहित हो रहा था। इसके चलते शनिवार को शाम 4 बजे 9 गेट खोलने का निर्णय लिया गया था। तैयारी के तहत आज 3 गेट एक मीटर तथा 6 गेट आधा मीटर खोलकर 76 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया जाना था, किंतु सुबह बांध में वर्षाजल की आवक बढक़र 1 लाख 21 हजार क्यूसेक हो गई। पानी की बढ़ी आवक के मद्देनजर अब पूरे 9 गेट डेढ़ मीटर खोलने का निर्णय लिया गया है। रात 9 बजे गेट खोलकर पानी रिलीज करना शुरू कर दिया जाएगा।

गेट से 83 हजार क्यूसेक पानी छोडऩे के अलावा पावर हाउस से 7 हजार  062 क्यूसेक पानी रिलीज होगा। उधर गेट खोले जाने की सूचना मिलते ही सैलानियों का सैलाब बरगी डैम पहुंचने लगा है। इसके चलते अलर्ट प्रशासन ने सैलानियों को डैम से दूर रहने, पुल से ही नजारा देखने चेतावनी जारी कर दी है।

डैम प्रशासन ने निचले क्षेत्र के रहवासियों को अलर्ट जारी करते हुए डूब क्षेत्र और नदी में प्रवेश करने से मना किया है। डैम प्रशासन का कहना है कि जल छोडऩे के बाद निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है। डैम के गेट खोलने से नर्मदा के जलस्तर में 12 फुट की बढ़ोतरी होगी। कल शाम तक नर्मदा के जलस्तर में 6 फुट पानी बढऩे का अलर्ट जारी किया गया था। आज सुबह डैम के गेटों की ऊंचाई बढ़ाने के निर्णय के बाद नदी के जलस्तर में 12 फुट की बढ़ोतरी का अलर्ट जारी किया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com