लखनऊ। मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले के ओरझा से देवी दर्शन के लिए सतना के मैहर आ रहे उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह आज सडक दुर्घटना में बाल बाल बच गये।
सूत्रों के मुताबिक विधायक गनर के सर में काफी चोटें आयी है जिससे हालत गंभीर बनी हुई है बाकी तीन औरघायल की हालात खतरें से बाहर बतायी जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग चालीस किलोमीटर दूर पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुन्दरा के निकट सपा विधायक श्री सिंह का लग्जरी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में विधायक श्री सिंह सहित तीन लोग घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है। एसयूवी में सवार एक युवक घायल हो गया है जिसका रीवा मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है ।
मैहर देवी का दर्शन करने जा रहे थे विधायक
समाजवादी पार्टी के नेता व वतर्मान विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बख्श सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे अभय सिंह अपने कुछ साथियों के साथ वर्तमान में चल रहे विधानसभा चुनाव में जीत की कामना के साथ मां मैहर देवी का दर्शन करने के लिए जा रहे थे लेकिन सतना में उनके गाड़ियों का काफिला एक सड़क हादसे का षिकार हो गया जिसमें एसयूवी फार्च्यूनर तेज रफ्तार से पलट गई ।
इस घटना में एक युवक घायल हो गया है । अभय सिंह के पिता भगवान बख्श सिंह ने बताया कि अभय सिंह पूरी तरह से सुरक्षित हैं । अभय सिंह गोसाईगंज सीट से सपा के उम्मीदार हैं फैजाबाद की यह विधानसभा इसलिए भी चर्चा मंें थी कि इस सीट पर दो बाहुबली आमने-सामने हैं। भाजपा से इन्द्रप्रताप तिवारी खब्बू भी इसी सीट से चुनाव मैदान मंे हैं जिनकी गणना बाहुबलियों में की जाती है।