बीजिंग। ब्रिक्स सम्मेलन की तैयारी के लिए चीन दक्षिण अफ्रीका समेत सभी सदस्य देशों के साथ समन्वय बनाएगा। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से सोमवार को मिली।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने इस आशय की टिप्पणी अपने दक्षिण अफ्रीकी समकक्ष मैते नकोना मैशबाने के साथ मुलाकात के दौरान रविवार को की। ब्रिक्स सम्मेलन इस साल सितम्बर महीने में चीन के तटीय शहर जियामेन में आयोजित किया जाएगा।
वांग ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल सदस्य देशों के समान विकास में योगदान करेगा, बल्कि समावेशी और संतुलित आर्थिक वैश्वीकरण को भी बढ़ावा देगा और वैश्वीकरण को फिर से संतुलित करने में ब्रिक्स तंत्र को भूमिका निभाने की अनुमति देगा।
उल्लेखनीय है कि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के सदस्य हैं। वांग ने चीन और दक्षिण अफ्रीकाके बीच संबंधों की सराहना कि जो परस्पर रानीतिक विश्वास और फलदायी लाभदायक द्विपक्षीय सहयोग पर आधारित है।
नकोना मैशबाने ने अपने संबोधन में कहा कि दक्षिण अफ्रीका चीन को अपना एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझीदार मानता है और दोनों देशों के बीच परस्पर राजनीतिक एवं रणनीतिक विश्वास को और मजबूत करना चाहता है। साथ ही ब्रिक्स समेत क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय तंत्रों में चीन के साथ तालमेल और बढ़ाना चाहता है।