नई दिल्ली। रमजान के पवित्र मौके पर जहां दुनिया भर के लोग ईद की तैयारियों में लगे हुए है। वहीं पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अपनी नई साजिशों को अंजाम देने में लगा हुआ है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत में आतंकी हमलों के लिए कराची की मस्जिदों के बाहर चंदा जुटा रहा है। और लोगों से अपील कर रहा है कि वे जिहादियों की मदद के लिए दिल खोलकर चंदा दें। बीते शुक्रवार और शनिवार की रात रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य खुलेआम चंदा जुटा रहे हैं। वायरल हुए वीडियो फुटेज में एक व्यक्ति लोगों से चंदा देने की अपील करते हुए बोलता जा रहा है कि ‘‘अल्लाह और इस्लाम के लिए लड़ रहे जैश-ए-मोहम्मद के उन साहसी युवाओं के लिए कुछ दान कीजिए।‘‘ भारत के खिलाफ कश्मीर में और अमेरिका के खिलाफ अफगानिस्तान में जिहाद के लिए मुजाहिदीन की मदद‘‘ करने की अपील कर रहा है। यह फुटेज कराची के जैकब लाइन एरिया में स्थित एक मस्जिद के बाहर रिकाॅर्ड किया गया हैै।