लखनऊ। मलिहाबाद इलाके में सोमवार की रात शोहदों ने सरेराह जमकर तांडव किया। आशियाना से सपरिवार आम्रपाली वाटर पार्क घूमने महिला के साथ पार्क बाहर खड़े दर्जन भर शोहदों ने छेड़छाड़ शुरु कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने पथराव शुरु कर दिया।
हंगामा होता देख वहां भीड़ लग गई। पथराव में कई राहगीरों को चोट लगी और उनकी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने शोहदों को ललकारा तो वो भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीड़िता व एक राहगीर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज तहकीकात शुरु कर दी है।
आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला सोमवार को परिवार के साथ मलिहाबाद स्थित आम्रपाली पार्क घूमने गई थी। शाम करीब 6 बजे वह घर जाने के लिए पार्क के बाहर निकली तो वहां करीब एक दर्जन लड़के खड़े थे। महिला को देखते ही युवकों ने भद्दे-भद्दे कमेंट्स करने के साथ छेड़खानी शुरु कर दी। महिला ने परिजनों के साथ मिलकर इसका विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। पार्क के सुरक्षाकर्मी मौके पर आ गए तो खुद को घिरता देख युवकों ने पथराव शुरु कर दिया। हंगामा होता देख वहां राहगीरों व स्थानीय लोगों के अलावा सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद युवकों ने जमकर पथराव शुरु कर दिया। इस बवाल में कई राहगीरों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।
इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़खानी व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, जबकि चोटिल हुए राहगीर राघवेन्द्र सिंह की तहरीर पर दूसरा मुकदमा मारपीट व पथराव के लिए दर्ज हुआ है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पार्क के गेट व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इकट्ठा की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal