नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि कंपनी का उत्पादन जुलाई में 2.59 फीसदी बढ़कर 1,36,761 इकाई तक पहुँच गया। जबकि पिछले साल जुलाई के महीने में यह आँकड़ा 1,33,311 इकाई तक सीमित रहा था।
एमएसआईएल द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि आलोच्य अवधि के दौरान उसके यूटिलिटी वाहनों जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा के उत्पादन में सबसे ज्यादा 104.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस सेगमेंट में कंपनी का उत्पादन 9,174 से बढ़कर 18,754 इकाई तक पहुँच गया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में इसी सेगमेंट में बिक्री में भी इजाफे की बात कही गई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal