लखनऊ। राजधानी के इन्दिरानगर थाना क्षेत्र में एक मां ने मासूम के साथ दुराचार के संबंध में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। जहां पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इन्दिरानगर की रहने वाली एक मां ने उसके 11 वर्षीय पुत्र के साथ हुए दुराचार के संबंध में दुराचार सहित पॉक्सो एक्ट के तहत राधे रावत व तीन दोस्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष इन्दिरानगर कर रहे थे। एसआई सूर्य प्रकाश शुक्ला ने फोर्स के साथ अभियुक्त राधे रावत निवासी इन्दिरानगर को गिरफ्तार किया।