बेंगलुरु । शुक्रवार को खेले गए IPL के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से मात दी। 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम मुश्किल में फंस गई थी,
लेकिन कीरॉन पोलार्ड की 70 रन की शानदार पारी की बदौलत मुंबई ने आरसीबी की टीम को हरा दिया। मुंबई की टीम ने 7 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था और इतने ही स्कोर पर टीम ने अपने अगले तीन बल्लेबाजों के विकेट भी गंवा दिए।
पार्थिव, मैकलेनगन और रोहित शर्मा लगातार तीन गेंदों पर आउट हुए। यह सैमुअल बद्री की हैट-ट्रिक थी। इस तरह 36 साल के इस गेंदबाज ने IPL के 10वें सीजन की पहली हैट-ट्रिक अपने नाम कर ली।
इसके बाद नीतीश राणा और पोलार्ड ने मुंबई की पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन दोनों ने मिलकर अभी 26 रन और जोड़े थे कि नीतीश राणा भी उनका साथ छोड़ गए। इसके बाद बैटिंग पर आए क्रुणाल पंड्या ने पोलार्ड के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारने का जिम्मा उठाया।
दोनों ने छठे विकेट के लिए 93 रन जोड़े और मुश्किल में फंसी मुंबई इंडियंस की टीम को मैच में वापस ला दिया। पोलार्ड ने 70 रन की अपनी इस पारी में 3 चौके और 5 छक्के जमाए।