फ्रांस । अब फ्रांस में मुस्लिम महिलाओं को बुर्कीनी की अनिवार्यता से आजादी मिल गई है । फ्रांस की सुप्रीम कोर्ट ने वीलनव लूबे शहर में मुस्लिम महिलाओं के पूरे शरीर ढंकने वाले स्विमसूट यानी ‘बुर्कीनी’ पहनने पर लगी रोक को ख़ारिज कर आदेश जारी कर दिए है।
कोर्ट ने कहा, ”विलनव लूबे में बुर्कीनी पर लगी रोक व्यक्तिगत आज़ादी, विचारों की स्वतंत्रता और बेरोक-टोक आने और जाने के अधिकार का गंभीर और साफ़ तौर पर ग़ैरकानूनी उल्लंघन है । जानकारी के मुताबिक कोर्ट के इस फैसले के बाद फ़्रांस के करीब तीस शहरों में स्थानीय स्तर पर लगाई गई रोक हट सकती है। लेकिन कॉर्सिका शहर के मेयर इसका पूर्ण तरह से विरोध करते हुए इस रोक को जारी रखने की घोषणा की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal