 बिलासपुर। दोस्तों के साथ गुरुवार की रात श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित रामा मैगनेटो मॉल के टीडीएस पब में आयोजित पार्टी में शामिल बिल्डर पुत्र की खून से लथपथ लाश देर रात मॉल के गेट के पास मिली। पुलिस हत्या और दुर्घटना के उलझन में है। मृत युवक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
बिलासपुर। दोस्तों के साथ गुरुवार की रात श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित रामा मैगनेटो मॉल के टीडीएस पब में आयोजित पार्टी में शामिल बिल्डर पुत्र की खून से लथपथ लाश देर रात मॉल के गेट के पास मिली। पुलिस हत्या और दुर्घटना के उलझन में है। मृत युवक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
पुराना बसस्टैंड सप्तश्रृंगी अपार्टमेंट निवासी बिल्डर श्रीरंग भोबड़े का पुत्र गौरांग भोबड़े(24) गुस्र्वार की रात 9 बजे दोस्तों के साथ पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद सभी दोस्त रामा मैगनेटो मॉल स्थित टीडीएस पब में गए। रात करीब 3.30 बजे मॉल के सुरक्षाकर्मी उसे खून से लथपथ स्थिति में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को अस्पताल लाने वाले वहां से जाने लगे।
डॉक्टर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके में पहुंच गई। हत्या की आशंका पर रात में ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। मृतक के नाक से काफी खून बहा था। आंख के पास चोट और सिर के पीछे गहरा घाव था। इसके अलावा उसके एक हाथ की हड्डी दो जगह से टूटी थी।
शव की हालत से पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। हालांकि उसके साथ जाने वाले युवक सीढ़ी से गिरने की बात कह रहे हैं। पुलिस तय नहीं कर पा रही है कि मामला हत्या का है या दुर्घटना हुई है। उसके साथ जाने वाले युवकों से पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण का खुलासा होने की संभावना है।
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					