Sunday , January 5 2025

रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम में अपनी 1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

नई दिल्ली । रिलायंस कैपिटल ने डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम में अपनी करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी चीन की अलीबाबा कंपनी को बेच दी है। अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए यह डील काफी फायदेमंद रही।

रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम में 10 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया था और कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी को 275 करोड़ रुपए में बेचा है। रिलायंस को पेटीएम में अपनी 1 प्रतिशत हिस्सेदारी से ही करीब 265 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

इस सौदे के हिसाब से पेटीएम का मूल्यांकन 26 हजार करोड़ रुपए बैठता है। पेटीएम को रणनीतिक निवेशक के रूप में अलीबाबा का समर्थन हासिल है। सूत्रों के अनुसार रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम ई-कॉमर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखी है जो उसे बिना किसी लागत के मिली है। इसका कारण मूल कंपनी में उसका इन्वेस्टमेंट है।

फंड जुटाने के ताजा दौर में पेटीएम ई-कामर्स का मूल्यांकन एक अरब डॉलर आंका गया था। रिलायंस कैपिटल के प्रवक्ता ने सौदे के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। पेटीएम के प्रवक्ता ने भी मामले पर कुछ भी टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले, रिलायंस कैपिटल ने कहा था कि वह नॉन-कोर संपत्ति को बेचकर निवेश पोर्टफोलियो को कम करेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com