गुवाहाटी। असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष राकेश पाल के अधिवक्ता ने शनिवार को विशेष अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की।
सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। पाल को पुनः न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस को आगामी 13 दिसम्बर को केस डायरी पेश करने का आदेश जारी किया।
एपीएससी के पूर्व अध्यक्ष राकेश पाल और दो सदस्यों को एपीएससी में पैसे के बदले परीक्षा पास कराने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोलाघाट पुलिस ने अभियंता को एक एपीएससी अभ्यर्थी से 10 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
एपीएससी घोटाले में लिप्त लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी। असम सरकार ने राकेश पाल की गिरफ्तारी के बाद एपीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में एपीएससी के सदस्य ब्रिगेडियर (सेवा निवृत्त) रंजीत बरठाकुर को नियुक्त किया है।
कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा है कि एपीएससी के द्वारा आयोजित कुल 15 परीक्षाओं के परीक्षाफल को घोषित नहीं किया जाएगा। इस बारे में सरकार से चर्चा करने के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal