Friday , January 3 2025

लोहिया और लोकबंधु अस्पताल में सितम्बर से शुरू होगी एसएनसीयू

unitलखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय और आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल में सितम्बर माह से सिक न्यू बार्न केयर यूनिट (एसएनसीय) की सुविधा शुरू हो जायेगी। इसके लिए शासन ने बजट स्वीकृत हो चुका है। दोनों अस्पताल में 12 बेड की यूनिट खुलेगी। इसके लिए एनआरएचएम की तरफ से दोनों अस्पतालों को 41-41 लाख रूपये मिल चुके हैं।
इन अस्पतालों में एसएनसीयू की सुविधा शुरू हो जाने से राजधानी के प्री-मिच्योर बच्चे और पीलिया से जूझ रहे नवजात के इलाज में काफी सहूलियतें मिलेंगी। जानकारी के मुताबिक इन दोनों अस्पतालों में एसएनसीयू यूनिट बनाने का काम शुरू हो चुका है। सितम्बर तक दोनों अस्पतालों में यूनिट शुरू हो जायेगी। अभी तक राजधानी के केवल दो बाल महिला चिकित्सालयों झलकारी बाई और डफरिन में ही यह सुविधा उपलब्ध है। वहीं लोहिया अस्पताल में बेड बढ़ने से लखनऊ के सीएचसी और पीएचसी पर आने वाले बच्चों का इलाज भी किया जायेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com