लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पराग दुग्ध उत्पादन के महाप्रबन्धक कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने वेतनवृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दुग्ध उत्पादन के प्रसार कार्य को रोकने की चेतावनी भी दी। दुग्ध सहकारी समिति से जुड़े सैकड़ों कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को पहले से तय प्रदर्शन कार्यक्रम में पराग के कर्मचारियों के वेतन को छठवें वेतन आयोग के अनुसार करने की मांग की गयी। प्रदर्शन करते हुये महाप्रबन्धक से मिलकर के मांग रखी गयी। वहीं उधर से अभी सिर्फ आश्वासन दिया गया है। जानकारी हो कि वैकुण्ट धाम के निकट बालू अड्डा स्थित पराग के महाप्रबन्धक कार्यालय के बाहर सैकड़ों कर्मचारियों के इकट्ठे होने से पुलिस बल तैनात हुई तो एसआई रायसाहब ने पूतला फूंकने से कर्मचारियों को रोक दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal