अम्बेडकरनगर।एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, तहसीलदार अकबरपुर जयप्रकाश यादव तथा अन्य अधिकारियों द्वारा तहसील अकबरपुर अन्तर्गत शिवबाबा में कांवड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा कांवड़ियों पर पुष्प की वर्षा किया गया। कांवड़ यात्रा निर्विघ्नं और सकुशल संपन्न कराना पुलिस प्रशासन का दायित्व है।कांवड़ यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन धार्मिक व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से कार्य कर रहा है। कांवरियों को जलपान चिकित्सा आदि सेवा भी सुलभ कराई जा रही है। कांवड़ियों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था किया गया है। कांवड़ यात्रियों के लिए हेल्थ मोबाइल बैन के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। रास्ते में चल रहे कांवड़ियों के देख रेख़ के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इस दौरान मौके पर व्यापारी, समाजसेवी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।