अमेठी। संत नारायणा गुरु की जयंती पर रविवार को चंद्र भवन शुक्ला इंटर कालेज दरपीपुर में उनकी जीवन यात्रा पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी सहित एक दर्जन से अधिक वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।
पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने कहा कि संत शिरोमणि नारायणा गुरु मानवता के सच्चे सेवक थे। अश्पृश्यता, जातिभेद और सामाजिक गैरबराबरी के विरुद्ध उन्होंने बड़ा सामाजिक आंदोलन किया। उन्होंने संत नारायणा गुरु के जीवन दर्शन पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, सेवानिवृत्त कैप्टन पी एन मिश्र आदि मौजूद रहे.
उधर बामसेफ और अम्बेडकर मिशन के कार्यकर्ताओं ने भी संत नारायणा गुरु को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बामसेफ के जिला अध्यक्ष संजीव भारती, सामाजिक चिंतक डॉ सुनील दत्त,राम फल फौजी, इन्द्र पाल गौतम,राम मिलन, धर्मेंद्र भारती राम चंद्र,, रामदीन गौतम, डॉ नन्हे लाल, ललित कुमार, संतोष गौतम आदि मौजूद रहे