इलाहाबाद। जिले के घूरपुर थानान्तर्गत जसरा बुंदावा गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे मारपीट कर घायल किया गया था।
उक्त थाना क्षेत्र के बुंदावा जसरा गांव के निवासी संजीव कुमार केशरवानी 26वर्ष पुत्र मक्खन लाल दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। जीवन यापन के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मरम्मत का काम करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह घर से बाजार गया।
जहां जसरा निवासी चन्द्र प्रकाश केशरवानी पुत्र शम्भूनाथ केशरवानी से पैसों की लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। जिसपर उसे मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई।
मारपीट के बाद वह घर पहुंचा तो उसकी अचानक तबीयत खराब हुई तो परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर भागे। हालत बिगड़ती देख परिवार के लोग उसे शहर के जार्ज टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
चिकित्सकों ने उसकी मौत की वजह कोई जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आंशका जाहिर करते हुए जार्जटाउन पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा विश्वनाथ ने आरोप लगाया कि मारपीट के बाद उसकी हालत खराब हुई। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। हालांकि अन्त्य परीक्षण में चिकित्सकों ने उसका विसरा सुरक्षित कर लिया और उसे जांच कराने का आदेश पुलिस को दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal