इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शुक्रवार को हुर्रियत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे। सत्र के दौरान संभवत: शरीफ कश्मीर मुद्दा भी उठाएंगे।पीओके के प्रधानमंत्री रजा फारूक हैदर ने कहा, ‘न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शुक्रवार को यहां मुजफ्फराबाद आएंगे। संयुक्त राष्ट्र सत्र में अपने भाषण पर वह कश्मीरी नेतृत्व से सलाह करेंगे।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पी.ओ.के के सांसदों के साथ अलग बैठक करेंगे और ऑल पार्टिज हुर्रियत कांफ्रेंस की पी.ओ.के शाखा के प्रतिनिधिमंडल से भी मिलेंगे ।डान न्यूज ने उनके हवाले से लिखा है,’संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में 21 सितंबर को दिए जाने वाले अपने भाषण की सामग्री पर प्रधानमंत्री कश्मीरी नेतृत्व को विश्वास में लेना चाहते हैं।’ हैदर ने कहा कि इससे नियंत्रण रेखा के उस पार सकारात्मक संदेश जाएगा।