कोलकाता। शहर में आज अपराह्न एक कार के ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर आगे निकलने और 2 मोटरसाइकिल सवारों एवं पैदलयात्रियों को टक्कर मारने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ बच्चों समेत 20 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि आज अपराह्न तेज गति से आ रही कार ने पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के निकट एजेंसी बोस रोड। बेलवेडेरे रोड चौराहे पर सिग्नल तोड़कर दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा, ‘‘ उस कार का ड्राइवर, दो बाइक सवार और पैदल यात्रियों सहित 21 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।”
मृतकों की पहचान 15 वर्षीय नसीमा खातून, 35 वर्षीय रजीब कुमार राय और 52 वर्षीय सुशांत मंडल के रुप में की गई है। खातून दक्षिण 24 परगना जिले के मुथारपुर की रहने वाली थी, जबकि राय उसी जिले के रामनगर मोंडापारा और मंडल सरसुना के रहने वाले थे।
उन्होंने कहा कि कार के ड्राइवर 37 वर्षीय सरोज कुमार बानिक और दो मोटरसाइकिल सवार- श्यामल पाल एवं सुभोजित सेन का SSKM अस्पताल में इलाज चल रहा है। नौ बच्चों सहित 15 अन्य लोगों को इस सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कार के ड्राइवर पर किए गए अल्कोहल टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। शहर के मेयर सोवन चटर्जी और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और वे अस्पताल भी गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal