Monday , December 9 2024

सिद्धू जब बीजेपी के नहीं हुए तो किसी और क्या होगे: हरसिमरत कौर

kaurनई दिल्ली। बीजेपी सासंद नवजोत सिंह सिद्धू के बीजेपी छोड़ आप का हाथ थामने के मामले में केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘सिद्धू अवसरवादी हैं और वे किसी के नहीं हो सकते’’ उन्होने कहा कि यह चर्चा कोई नई बात तो है नहीं। जैसी बयानबाजी इन की घरवाली कर रही थी वह तो साफ संकेत देर रहा था कि क्या करने वाले हैं। ’’ कौर ने कहा कि हफ्ता भर पहले ही आम आदमी पार्टी के लिए पूरे पंजाब में इतना रोष था हर आदमी ने निंदा की थी। क्योंकि आप पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो की तुलना गुरु ग्रंथ साहब गीता से कुरान से की थी। वहीं जब सिद्धू की पत्नी से यह पूछा गया तो उन्होने साफ कह दिया कि इसमें कोई गलत बात है ही नहीं। तो कोई भी सिख जो अपने मेनिफेस्टो की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से करवा कर कुछ गलत नहीं पाता। तो आप सोच सकते है कि क्या सेटिंग हुई होगी। कि इनको को इतना झुकना पड़ा। गौरतलब हो कि बीजेपी सांसद और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने बीजेपी छोड़ अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू संग आम आदमी पार्टी में शामिल होने की रणनीति है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com