चंडीगढ़ । हरियाणा के सिरसा में हवालात में एक युवक ने आत्महत्या कर ली । युवक को चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। युवक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बाहिदा गांव निवासी बीस वर्षीय पवन नामक युवक पर सहिदावाली गांव के सरकारी स्कूल से टीवी और अन्य सामान चुराने का आरोप था। गुरूवार को दोपहर में करीवाला चौकी की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था । शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी थी, लेकिन गुरूवार की रात्रि में ही पवन ने हवालात में ही आत्महत्या कर ली। हवालात में आरोपी की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गये।
वहीं सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी चौकी पर पहुंच गये और पुलिस पर पवन के साथ मारपीट करने व उसकी हत्या करने का आरोप लगाने लगे। हालांकि के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कहते हुए शुक्रवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal