चंडीगढ़। हरियाणा सरकार कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने के लिए प्राईवेट जासूसों की सेवाएं लेगी। प्रदेश में पीएनडीटी एक्ट को बेहतर ढ़ग से लागू करवाने में प्राईवेट जासूस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तालमेल करके ऐसे रैकेट व लोगों को चिह्नित करेंगे, जो भ्रूण हत्या में शामिल हैं। यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने बहादुरगढ़ में रोहतक मंडल के पांचों जिलों के उपायुक्तों सहित अन्य अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दी। डॉ.गुप्ता ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ राष्ट्रीय कार्यक्रम में हरियाणा की उल्लेखनीय भागीदारी पर संतोष जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त भागीदारी से अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम द्वारा सीमावर्ती राज्यों पर पूरी नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संस्थागत डिलीवरी में बढ़ोतरी करने, शिशु मृत्यु दर कम करने, एनीमिया की कमी को दूर करने, ड्रॉपआउट कम करने के साथ-साथ टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सक्रियता बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में स्वच्छ माहौल प्रदान करते हुए गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal