न्यूयार्क की एक अदालत ने चर्चित फिल्म निर्माता हार्वे वाइनस्टाइन को अदालत से कोई राहत नहीं मिली है। अदालत ने वाइनस्टाइन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करने की उसके वकीलों की दलील को गुरुवार को दरकिनार कर दिया।
न्यायाधीश जेम्स बुर्के के समक्ष वाइनस्टाइन के वकीलों ने तर्क देते हुए कहा था कि यह मामला एक जासूस के द्वारा अपूरणीय ढंग से दूषित कर दिया गया है। उसने कथित तौर पर संभावित गवाहों और एक आरोप लगाने वाले को कुछ सिखाया है। उन्होंने कहा कि ग्रैंड ज्यूरी को वे साक्ष्य दिखाये जाने चाहिए, जिससे यह साबित होता है कि वाइनस्टाइन के उन पर दोषारोपण करने वाले दो लोगों के साथ कथित हमले के बाद भी मित्रवत ई-मेल का आदान-प्रदान हुआ था।
वकीलों ने दलील दी कि उनका पक्ष मजबूत है। वाइनस्टाइन के वकील बेंजामिन ब्राफमैन ने कहा कि वह जस्टिस बुर्के के फैसले से निराश हैं पर उन्हें भरोसा है कि आगे चल कर उनके मुवक्किल को पूरी तरह से दोषमुक्त करार दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कई महिलाओं ने ‘शेक्सपीयर इन लव’ और ‘द इंग्लिश पेशेंट’ जैसी फिल्में बनाने वाले वाइनस्टाइन पर बलात्कार और यौन शोषण के आरोप हैं।
वाइनस्टाइन ने असहमति से यौन संबंध बनाने के आरोपों से इंकार किया है।