अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सांता क्लॉज बन बीमार बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है। वह सांता की टोपी लगा, कंधे पर थैला लटकाए अचानक यहां के एक अस्पताल पहुंचे और बीमार बच्चों को क्रिसमस से पहले उपहार दिए। उन्होंने करीब 90 मिनट बच्चों के बीच गुजारे और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। बच्चे भी उन्हें अपने बीच पाकर काफी खुश हुए।
वाशिंगटन पोस्ट अखबार के अनुसार, 57 वर्षीय ओबामा वाशिंगटन के चिल्ड्रंस नेशनल अस्पताल गए थे। उन्होंने बच्चों को रिमोट कंट्रोल कार, पजल्स हॉट व्हील्स सेट्स और ग्लिटरी नेल पॉलिस जैसे उपहार दिए। ओबामा ने अस्पताल का दौरा करने के बाद एक वीडियो भी साझा किया।
सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में ओबामा ने बच्चों के साथ वक्त गुजारने का मौका देने के लिए अस्पताल स्टॉफ के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं। हमें कुछ निराले बच्चों और उनके परिवार के साथ बातचीत करने का मौका मिला।’ अस्पताल प्रशासन ने भी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति का आभार जताया। ओबामा साल 2009 से 2016 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे।