फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में शुमार अनुष्का शर्मा ने अपनी एक्टिंग से दर्शाकों का दिल जीत लिया हैं। किसी भी प्रकार का किरदार हो वह हर रोल को बखूबी निभाती हैं। हाल ही में बॉक्स आॅफिस पर उनकी फिल्म ‘सुई-धागा’ आई थी जिसमें वह नॉन ग्लैमरस लुक में नज़र आई थी। लेकिन आपको बात दें अनुष्का की एक ऐसी चीज है जिससे वह कभी दूर नहीं रह सकती। हाल ही में उसके साथ अनुष्का ने एक फोटो भी शेयर की हैं। आप समझ गए होंगे किसकी बात की जा रही है।
जी हां, बात कर रहे हैं अनुष्का के पालतू कुत्ते की जिसके साथ इंस्टा हैंडल पर फोटो पोस्ट की है। अनुष्का ने डॉगी पूच के साथ फोटो शेयर की है। अपने इस डॉगी के साथ वह कितना खुश लग रही है फोटो में देख सकते हैं। आपको बता दें विरूष्का को जानवरों से बहुत प्यार हैं। इसके लिए अनुष्का ने अपने बर्थ डे पर 30 एकड़ की जमीन भी खरीदी है, जिस पर वह एनिमल शेल्टर खोलेगी।
गौरतलब है अनुष्का इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में शाहरूख खान और कैटरीना कैफ भी नज़र आएंगी। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। वहीं आपको बता दें, अनुष्का का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसके जरिए वह जल्द ही वेब सीरिज रिलीज करने वाली है।