साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले प्रभास आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ में बेहतरीन एक्टिंग करने वाले प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजु उप्पालापाटि है. प्रभास बाहुबली के अलावा अब तक किसी और फिल्म में नज़र नहीं आये हैं, लेकिन वह जल्दी ही आने वाली फिल्म ‘साहो’ में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे. आज जन्मदिन के दिन पर आपको कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.
प्रभास की मानें तो वे एक बार में एक ही फिल्म में काम करना पसंद करते हैं ताकि उनकी फिल्म में सब कुछ परफेक्ट हो. बता दें, उनकी हर फिल्म का शूट लगभग 600 दिन चलता है. इसी में बड़ी बात ये है कि उनकी सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली की शूटिंग ही 5 साल तक चली थी. फिल्म ने 1500 करोड़ भी कमा लिए थे. इसी दौरान उन्हें बीच में कई फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन उन्होंने हर फिल्म के लिए मना कर दिया था.
टॉलीवुड के इस एक्टर की दीवानी हैं लड़कियां
प्रभास ने तेलुगू फिल्म ‘ईश्वर’ से डेब्यू किया था. बाद वह ‘राघवेंद्र’, ‘वर्षम’, ‘योगी’, ‘एक निरंजन’, ‘रेबेल’, ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ और बाहुबली : द कन्क्लूजन जैसी फिल्मों में दिखाई दिए. इसी के बाद अब वो उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘साहो’ में भी नज़र आने वाले हैं. प्रभास अब तक 19 फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमे साहो भी शामिल है. बता दें, निर्देशक संजय लीला भंसाली ने बाहुबली से प्रभावित होकर प्रभास को ‘पद्मावत’ में राजा रतन सिंह का रोल ऑफर किया था लेकिन उस समय वे बाहुबली पार्ट 2 की शूटिंग कर रहे थे जिसके चलते उन्होंने इंकार कर दिया.
ये जानकर आपको हैरानी होगी कि जब प्रभास बाहुबली की शूटिंग कर रहे थे तो उन 5 सालों में उनके पास करीब 6000 शादी के ऑफर आये थे जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया. अपनी फिल्मों के अलावा उन्हें हिंदी फिल्मों का काफी शौक है जिनमें उनकी फेवरेट फिल्म आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ है जिसे उन्होंने 20 बार देखा है. प्रभास को बाहुबली में 25 करोड़ मिले थे लेकिन अब वो 30 करोड़ चार्ज करते हैं.