Friday , January 3 2025

अफगानिस्तान में अगवा हुई 60 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई महिला को मिली आजादी

33A2D25000000578-3564879-Perth_woman_Katherine_Jane_Wilson_was_reportedly_kidnapped_at_gu-a-1_1461905772738सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने आज बताया कि अफगानिस्तान में चार महीने पहले अगवा कर ली गई ऑस्ट्रेलिया की एक सहायता कर्मी को मुक्त करा लिया गया है और वह सुरक्षित और ठीक हैं। कैथरीन विल्सन जेन को कैरी नाम से जाना जाता है और उनकी उम्र 60 वर्ष के आसपास होने की खबर है। उन्हें अप्रैल के अंतिम में पाकिस्तानी सीमा से करीब जलालाबाद शहर में पकड लिया गया था। नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अता उल्ला खोगयानी ने उस वक्त एएफपी से कहा था कि वह महिलाओं की कढाई की परियोजना को लेकर शहर की यात्रा कर रही थी तभी बंदूकधारियों ने उनका अपहरण कर लिया था। जलालाबाद नंगरहार प्रांत की राजधानी है । उन्होंने कहा कि जिस घर में वह ठहरी हुई थीं उस घर से शाम से पहले पुलिस के हुलिए में आए अज्ञात बंदूकधारी उन्हें ले गए। जूली ने एक बयान में कहा, ‘‘ इस साल अप्रैल में अफगानिस्तान में अगवा कर ली गईं कैरी जेन विल्सन को छुडाए जाने की मैं पुष्टि करती हूं और वह अब सुरक्षित और ठीक हैं।”

मंत्री का बयान कैरी और उनके परिवार के लिए राहत लेकर आया है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें कैसे छुडाया गया। जूली ने पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया अपहरणकर्ताओं को फिरौती नहीं देता है।

जूली ने कहा, ‘‘मैं अफगानिस्तान के अधिकारियों के काम की सरहाना करती हूं जिनके सहयोग से उनकी रिहाई मुमकिन हो सकी। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई वाणिज्य दूतावास के कर्मियों की भी सरहाना करती हूं जो सुश्री विल्सन और उनके परिवार को सहायता देते रहे।”

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com