लॉस ऐंजिलिस। बेहद व्यस्त रहने वाले लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को गोलीबारी की अफवाहों वाली खबरों के चलते हडकंप मच गया । जिसके चलते लॉस ऐंजिलिस पुलिस ने तुरंत पूरे हवाईअड्डे को खाली करवा दिया और विमानों की आवाजाही रोक दी। सर्च ऑपरेशन के बाद गोली चलने की बात बस अफवाह निकली। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया। लॉस ऐंजिलिस पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट पर गोलीबारी नहीं हुई और न ही कोई हताहत हुआ। पुलिस ने बताया कि काफी तेज आवाज हुई थी, जिससे गोली चलने की अफवाह फैल गई। पुलिस पता लगा रही है कि यह आवाज आखिर किस चीज की थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal