अमेरिका। अमेरिका के ऑस्टिन के निचले इलाके में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाएं हुई हैं और इनमें कई लोग हताहत भी हुए हैं। ऑस्टिन के पुलिस विभाग ने अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर कहा कि तड़के तीन बजे गोलीबारी की घटनाएं हुईं। पुलिस का कहना है कि आधे घंटे बाद घटनास्थलों को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे इलाके से दूर रहे। इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस फायरिंग में एक महिला की मौत की खबर है। तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग के बाद शूटर मौके से फरार हो गया। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि एक ही इलाके में शूटिंग की कई घटनाएं हुई हैं। स्थानीय एंबुलेंस सर्विसेज ने कहा है कि फायरिंग की इन घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है। जिस इलाके में फायरिंग हुई है, वहां बहुत सारे क्लब और बार हैं।