Tuesday , January 7 2025

आईएससीपीएल : बाल क्रिकेटरों का हुनर देख रोमांचित हुए दर्शक

cityलखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग ‘आईएससीपीएल-2016’ में देश-विदेश से आए बाल क्रिकेटरों का हुनर देख दर्शक रोमांचित हो गये।

आईएससीपीएल के पहले दिन गुरुवार को श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, ओमान व देश के विभिन्न प्रान्तों की क्रिकेट टीमों ने अपने शानदार खेल से किक्रेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया।

गुरुवार को कुल तीन मैच खेले गये जिनमें दो मैच सीएमएस स्टेडियम में और एक मैच मल्टी एक्टिविटी सेंटर एलडीए कालोनी कानपुर रोड मैदान पर खेला गया।
पहले दिन सीएमएस स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में हैप्पी हाई स्कूल पटना का मुकाबला सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ से हुआ। मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर दूसरा मैच आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल वाराणसी व एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के बीच खेला गया।

तीसरा मैच श्रीमती सुलोचना देवी सिंघानिया स्कूल मुंबई और इण्डियन स्कूल मस्कट ओमान के बीच खेला गया। सीएमएस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आईएससीपीएल-2016 का औपचारिक रंगारंग उद्घाटन शुक्रवार को अपरान्हः 4 बजे सीएमएस कानपुर रोड स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।

इस अवसर पर इण्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि होंगे जबकि प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी पीयूष चावला, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान, सुरेन्द्र खन्ना व यूपीसीए निदेशक एसके अग्रवाल आदि विशिष्ट हस्तियाँ अपनी उपस्थित से उद्घाटन समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को तीन मैच भी खेले जायेंगे। पहला मैच साउथ डेलही पब्लिक स्कूल नई दिल्ली व स्कॉलिस्टिका स्कूल बांग्लादेश के बीच प्रातः नौ बजे से सीएमएस स्टेडियम में जबकि दूसरा मैच सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ व विदुरा कालेज श्रीलंका के बीच सायं छह बजे खेला जायेगा।

इसके अलावा, एक मैच मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर प्रिन्स एडवर्ड स्कूल जिम्बाव्वे व डीएवी सुशील केडिया विश्वभारती स्कूल नेपाल के बीच सुबह नौ बजे से खेला जायेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com