लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस के दो मेधावी छात्रों हर्षित सत्यावली व आदि मल्होत्रा ने राज्य स्तरीय अन्तर-विद्यालयी ब्रेनोब्रेन वन्डरकिड प्रतियोगिता में दो गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
सीएमएस छात्रों को यह पुरस्कार मेन्टल मैथ्स, जनरल नॉलेज, लॉजिकल एक्टिविटी एवं स्पीड हैण्डराइटिंग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया गया है। यह जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी ने दी है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 20 जिलों से लगभग 500 विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा में स्टेशन रोड कैम्पस के इन मेधावी छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल अर्जित किया। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए मैडल, प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने व सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal