” आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर कार दुर्घटना में आगरा के दो कारोबारियों की पत्नियों और दो बच्चों की मौत हो गई। कार खाई में गिरने से हुए इस भीषण हादसे में 4 अन्य घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर है।”
आगरा। आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर बड़ा हादसा: कार खाई में गिरने से दो कारोबारियों की पत्नी और दो बच्चों की मौत, चार लोग गंभीर घायल
हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक कार 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें आगरा के दो कारोबारी भाइयों की पत्नियों और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार चपटी हो गई, और सभी सवार कार में फंस गए। पुलिस और राहगीरों की मदद से गाड़ी की छत और दरवाजों को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया।
घटनास्थल पर मदद की कमी, एंबुलेंस न पहुंचने से कई घायलों की हालत बिगड़ी
घायलों को अस्पताल तक पहुँचाने में ई-रिक्शा और अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ा, क्योंकि एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। कुछ घायलों को पुलिस ने अपनी जीप से अस्पताल पहुंचाया। एक गंभीर घायल महिला की स्थिति अत्यंत नाजुक थी, उसे रोडवेज बस से जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन बस महिला को अस्पताल के पास छोड़कर चली गई। ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी।
कार में फंसे सभी लोग, मौत का मंजर और दर्दनाक हादसा
आगरा के कमला नगर के निवासी अनुज अग्रवाल और उनके भाई सौरभ अपने परिवार के साथ बुलंदशहर के बैलोंन माता के मंदिर से लौट रहे थे। रास्ते में कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और खाई में गिर गई। इस हादसे में अनुज की 40 वर्षीय पत्नी सोनम और उनके 5 वर्षीय बेटे नीताई की मौत हो गई। छोटे भाई सौरभ की पत्नी रूबी और उनके 1 वर्षीय बेटे चेतन ने भी इस हादसे में दम तोड़ दिया।
पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही
दुर्घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच-पड़ताल की। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने लोगों से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया है
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal