गोरखपुर। फिल्म अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट शनिवार को गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में आयोजित इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) का उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को अधिकारियों ने स्टेडियम का दौरा कर तैयारियो का निरीक्षण भी किया।शनिवार को हवाई जहाज से गोरखपुर पहुंचे आलिया और वरुण मैच का उद्घाटन करेंगे। कई फिल्मों में काम कर चुके इन अभिनेताओं का गोरखपुर की यह पहली यात्रा है। प्रतियोगिता का पहला मैच बस्ती और गोरखपुर की टीमों के बीच होगा। मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे होगी।
आईजीसीएल के चेयरमैन और खेल सलाहकार डॉक्टर अनुराग भदौरिया ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हैं। प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम होगा। इस आयोजन से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
शुक्रवार को अधिकारियों ने स्टेडियम का दौरा कर तैयारियो का निरीक्षण किया और संतोष जताते हुए आयोजन के दिन आने वाली संभावित दिक्कतों को भी जानने का प्रयास किया। निरीक्षण के समय खेल सलाहकार डॉक्टर अनुताग भदौरिया के साथ एडीएम भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के विजेता को 3 लाख रुपए और ट्राफी दी जायेगी जबकि उपविजेता टीम को 2 लाख रुपए और ट्राफी मिलेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal