उत्तराखंड से मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चमोली से सटी चीन सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ का मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों ने चमोली सीमा पर घुसपैठ की है। लेकिन अच्छी बात यह है कि वहां मौजूद महत्वपूर्ण नहर तक चीनी सेना नहीं पुहंच पाई है। रावत ने कहा कि मुझे यकीन है केंद्र सरकार इस मुद्दे पर संज्ञान लेगी।
चमोली सीमा पर हो रहे चीनी घुसपैठ का पता तब चला जब सीमा क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची प्रशासन की टीम को चीनी सैनिकों को जांच करने से रोकते हुए वापस खदेड़ दिया। वहीं जिलाधिकारी चमोली ने टीम के सीमा क्षेत्र में जाने की बात तो स्वीकारी लेकिन मामले की जानकारी से इनकार किया है।
हर बार की तरह इस बार भी जोशी मठ के उप जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की 19 सदस्यीय टीम 19 जुलाई को चीन सीमा के निरीक्षण को गई थी। टीम सुमना क्षेत्र तक वाहन से पहुंची।
यहां होतीगाड़ नदी का जलस्तर बढ़ने से टीम को वाहन यहीं छोड़ने पड़े। इसके बाद दूसरे छोर पर खड़े वाहनों से टीम सेना चौकी रिमखिम पहुंची