कांग्रेस से बगावत कर भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। पूर्वोत्तर की एक युवती की शिकायत पर हरक के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग थाने में रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है। युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया है।
उत्तराखंड सरकार में मंत्री रहते हुए हरीश रावत के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले हरक सिंह रावत अब खुद मुश्किल में घिर गए हैं। हरक सिंह रावत पर एक युवती ने दिल्ली के सफदरजंग थाने में हरक सिंह रावत पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।