भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में दूसरे दिन की भी शुरुआत हंगामे से ही हुई। सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही मात्र एक मिनट ही चल सकी तथा विधानसभा अध्यक्ष निरंजन पुजारी ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 10.31 से दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दिया। इस कारण प्रश्नकाल बाधित होने के साथ साथ शून्यकाल व अन्य निर्धारित कार्यक्रम नहीं हो सका।
निर्धारित कार्यसूची के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष निरंजन पुजारी ने प्रश्नकाल से बैठक प्रारंभ करने के लिए विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री देवी प्रसाद मिश्र को सवाल का उत्तर देने के लिए बुलाया लेकिन बीजद सदस्य समीर रंजन दास ने महानदी व पोलावरम के मुद्दे को लेकर केन्द्र सरकार व छत्तीसगढ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रतिपक्ष के नेता नरसिंह मिश्र भी अपनी सीट पर खडे होकर कुछ कहना चाह रहे थे लेकिन बीजद के अन्य विधायकों ने भी नारेबाजी तेज कर दी। इस कारण मंत्री देवी प्रसाद मिश्र द्वारा पढा जा रहा उतर प्रेस गैलरी को सुनाई नहीं दे रहा था। कांग्रेस के विधायकों ने इसके बाद नारेबाजी शुरु कर दी। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष निरंजन पुजारी ने सदन की कार्यवाही को तीन बजे तक स्थगित कर दी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal