मीरा मार्ग में हिंदूवादी संगठनों और सपा नेता के समर्थकों के आमने सामने आने पर कई बार भगदड़ मच गई। पुलिस ने लाठी भांजकर कर बड़ा बवाल होने से बचा लिया। इस बीच घटना की कवरेज कर रहे फोटोग्राफर पर पत्थर और डंडा भी फेंका गया। इसमें वह बाल बाल बचा।
हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता जुलूस लेकर मीरा मार्ग की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने घेरा बनाकर उनको रोक लिया। हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान वहां भीड़ जुट गयी। दोनों पक्षों के लोग कई बार एक दूसरे को मारने के लिए दौड़ पड़े।
पुलिस ने लाठी भांजकर उनको काबू किया। माहौल बिगड़ने के कारण बाजार बंद हो गए और बैंकों में कामकाज ठप हो गया।
पुलिस पर जड़े आरोप
कोतवाली में हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया कि सीपीयू भी एक तरफ विशेष लोगों के लिए लगायी जाती है लेकिन बनभूलपुरा की तरफ कोई झांकने नहीं जाता है। उन्होंने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बुधवार रात व्यापारी के साथ हुई मारपीट के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा।