आगरा । जिले के थाना अछनेरा की रेलवे कॉलोनी में कच्छा- बनियान गिरोह की पहले की वारदात का अभी खुलासा नहीं पाया था कि गिरोह ने देर रात एक मैरिज होम पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की। साथ ही यहां रखे बर्तन, जनरेटर, गेहूं की बोरियां आदि सामान लूट ले गए । बीती रात थाना अछनेरा के गांव कीठम के पास कालीचरन पुत्र नत्थीलाल का गंगा मैरिज होम है। वहां रात को पांच कर्मचारी रुके हुए थे। देर रात करीब आधा दर्जन कच्छा बनियानधारी बदमाशों ने धावा बोल दिया। कर्मचारियों के साथ मारपीट की व पांच कर्मचारियों को चारपाई से बांध दिया गया। फिर मैरिज होम से जनरेटर, गेहूं की बोरियां, बर्तन आदि गाड़ी में लादकर ले गए।
कर्मचारियों ने गुरूवार को बताया कि गाड़ी की आवाज से लग रहा था कि वे मेटाडोर से आए थे। सुबह घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि कच्छा बनियानधारी गिरोह सक्रिय हो गया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है, उसके बाद भी गिरोह वारदात को अंजाम देकर चला गया। सीओ अछनेरा रविकांत पाराशर का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal