Wednesday , January 8 2025

बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और निर्मला देवी सहित कई नेता गिरफ्तार

unnamedहजारीबाग।  झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, विधायक प्रदीप यादव, विधायक निर्मला देवी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा सहित नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी नेता गुरुवार को बड़कागांव में एनटीपीसी का काम बंद कराने पहुंचे थे।

बड़कागांव से पुलिस इन्हें बस से हजारीबाग स्थित पदमा में बनाये गये कैंप जेल में ले गयी है। पदमा ले जाये जाने के क्रम में नेताओं ने विरोध किया और न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने की मांग की गई। इस दौरान गिरफ्तार नेताओं से भाकपा के नेता एवं पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो सहित कई नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान रांची-पटना राष्ट्रीय उच्च पथ पर जाम लग गया। करीब आधा घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ।

गौरतलब है कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुपालन और जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ गुरुवार से एनटीपीसी का काम बंद करने का कार्यक्रम पूर्व घोषित था। सभी नेता सहित सैकड़ों रैयत एनटीपीसी का काम बंद कराने चिरूडीह गये। लेकिन पहले ही सोनबरसा में बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने सबको रोक दिया। कुछ देर तक प्रशासन के साथ नेताओं की नोंक-झोक भी हुई। बाद में प्रशिक्षु आईएएस राम निवास यादव के निर्देश पर सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये जाने वालों में नेताओं में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, अर्जुन यादव, बिरेन्द्र कुमार, लखिन्द्र ठाकुर, भुवनेश्वर पटेल, सुगन साव और भारतीय सुराज दल के पीके विद्यार्थी भी शामिल हैं। मौके पर बाबूलाल मरांडी ने गिरफ़्तारी के बाद कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या और गुंडागर्दी पर उतर आई है। एक तरफ खुद सरकार भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का पालन नहीं करना चाहती। वहीं 2004 से आंदोलनरत किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है। जब इनके समर्थन में और इनका दुःख-दर्द जानने लोग आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि इस पर आगे निर्णय लिया जायेगा। विधायक प्रदीप यादव ने कहा रघुवर सरकार कानून की अवमानना कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com