लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के दो विधायकों के पार्टी छोड़ने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता पर मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन विधायकों को निजी स्वार्थ साधने के लिए पार्टी छोड़ने की बात कही है।
सुश्री मायावती ने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले विधायक अपने-अपने क्षेत्र में काम नहीं कर रहे थे। उनके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रहीं थीं। इसलिए महीने भर पहले ही इनके टिकट काट दिए गए थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन्हें सदस्यता दिलाई है, उनमें से अधिकांश का बीजेपी से पुराना नामात रहा है। यह कोई चौंकाने वाली घटना नहीं है। यह हमारे लिए पुरानी व घिसी-पिटी खबर है। उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़कर बीएसपी की सदस्यता लेने वालों के पक्ष में बोला। मायावती ने कहा कि भाजपा से ताल्लुक रखने वाले एक दर्जन पूर्व विधायकों ने बीएसपी की सदस्यता ली है। वे सभी भाजपा की दलित व जन-विरोधी नीतियों के विरोध में बीएसपी में आए हैं। भाजपा की ग़लत कार्यशैली भी उनके पार्टी छोड़ने का कारण है।