नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी भारतीय ड्रीम इलेवन टीम की घोषणा की है। कपिल ने टीम की कमान दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को सौंपी है।
कपिल की टीम में स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले शामिल हैं। वहीं उन्होंने टर्बनेटर हरभजन सिंह को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दी है।कपिल ने सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी गावस्कर और विरेन्द्र सहवाग को जोड़ी है। मध्यक्रम में बल्लेबाज के तौर पर राहुल द्रविड़, सचिन, विराट और वीवीएस लक्ष्मण मौजूद हैं। बतौर तेज गेंदबाज टीम में जवागल श्रीनाथ और जहीर खान शामिल हैं।
कपिल की भारतीय ड्रीम इलेवन टीम इस प्रकार है-
सुनील गावस्कर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी (विकेट कीपर), आर. अश्विन, अनुल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और हरभजन सिंह (12वें खिलाड़ी)।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal