लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा0 नसीम जैदी ने सोमवार को अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एक भी अपराधी जेल से बाहर न रहने पाये मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा0 जैदी निर्वाचन आज राजधानी में प्रदेश भर के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
इस बैठक में सभी मण्डलों के मण्डलायुक्तों और पुलिस उप महानिरीक्षकों को भी बुलाया गया था।डा0 जैदी ने एक-एक मण्डलों की समीक्षा की जो देर रात तक जारी रही। बैठक के दौरान उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर भी चर्चा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वे निष्पक्ष चुनाव के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार करें।मुख्य निर्वाचन आयुक्त डाॅ. जैदी निर्वाचन आयोग के अन्य अधिकारियों आयुक्त एके जोती, उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा और विजय देव, महानिदेशक दिलीप शर्मा और निदेशक निखिल कुमार के साथ रविवार को ही राजधानी पहुंच गये थे।कल निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। आयोग की समीक्षा बैठक मंगलवार को भी जारी रहेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा का चुनाव 2017 में होना है। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग पिछले महीने से ही सक्रिय हो गया है। चुनाव तैयारियों को लेकर पिछले एक माह के अंदर आयोग के अधिकारियों की यह तीसरा दौरा है। इसके पहले उप निर्वाचन आयुक्त स्तर के अधिकारी दो बार प्रदेश का दौरा कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं।