केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के हेलीकॉप्टर में खराबी आने पर वह मद्दमहेश्वर धाम को रवाना नहीं हो सके। फिलहाल उन्हें केदारनाथ धाम में भी इंतजार करना पड़ रहा है। 
सुबह आज पहले सीएम बदरीनाथ धाम में दर्शन को पहुंचे। दर्शन के बाद वह केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। केदारनाथ में उन्होंने भोले बाबा की पूजा अर्चना की। साथ ही केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया।
केदारनाथ के बाद मुख्यमंत्री रावत मदमहेश्वर मंदिर ऊखीमठ जाना है। यहां के लिए वह उड़ान भरते कि पता चला कि उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इस पर वह तय समय पर उखीमठ के लिए उड़ान नहीं भर सके और उन्हें केदारनाथ में ही इंतजार करना पड़ रहा है। ऊखीमठ के बाद वह उन्हें रांसी (चंद्रमा मंदिर) में भी दर्शन के लिए जाना है। वहां से वापस देहरादून लौटेंगे।
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री रावत के भी वहां जाने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण तब वह नहीं जा पाए थे
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal