हजारीबाग: हजारीबाग कटकमसांडी थाना के गदोखर के निर्माणाधीन तालाब के बलीबांध का स्पील वे गुरूवार को टूट गया, जिससे तालाब में मौजूद पानी बह गया। पानी विभिन्न खेतों से होते हुए छड़वा डैम पहुंच गया। डैम में पहले से ही खतरे से उपर बह रहे छड़वा डैम के गेट को इस पानी के बहाव के कारण खोलना पड़ा। तालाब का स्पील वे टूटने के साथ ही सैकड़ों किसानों की उम्मीदें भी पानी के साथ बह गई। इस तालाब से करीब 100 एकड़ से अधिक भूमि पर टमाटर की खेती की जाती थी। तालाब से पानी निकल जाने के बाद किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। पानी के तेज बहाव के कारण खेतों में लगी धान के फसल को भी नुकसान पहुंचा है। करीब 6 दषक से अधिक समय से मौजूद इस तालाब में लघु सिचंाई विभाग से करीब 75 लाख की लागत से इसके गहरीकरण एवं सुंदरीकरण का काम कराया जा रहा है। अब तक केवल मिट्टी निकासी का काम हुआ है। बरसात शुरू हो जाने के कारण इस कार्य को रोक दिया गया। स्पील वे टूटने की जानकारी मिलने पर कटकमसांडी सीओ संतोष कुमार सिंह, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता रामचन्द्र सिंह और कनीय अभियंता ने तालाब का जायजा लिया। अधिकारियों ने ठेकेदार दिलीप सिंह को स्पील वे को बंद करने का निर्देश दिया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण स्पील वे बंद करने का प्रयास सफल नहीं हो सका। सहायक अभियंता श्री सिंह ने कहा कि स्पील वे बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए वे पूरी तरह प्रयासरत है। उन्हांेने संभावना जताई की आने वाले समय में होने वाली बरसात में तालाब पुनः भर जाएगा और लोगों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। स्थानीय निवासी साजिद ने बताया कि स्पील वे टूटने से तालाब के साथ-साथ किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है।