इटली । मध्य इटली में आए एक शक्तिशाली भूकम्प में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 247 पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि भूकम्प की चपेट में आए पहाड़ी गांवों के मलबे में से जिंदा लोगों को निकालने के लिए बचावकर्मियों ने कड़ी मशक्कत की। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को आए इस भूकम्प में कम से कम 247 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ो लोग घायल हो गए हैं। इसमें से कुछ की हालत गंभीर है। अभी अनेक लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं जिसके कारण बुधवार तड़के आए इस भूकम्प में मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। हालांकि इस भूकम्प में लापता लोगों की संख्या के बारे में अभी पता नहीं चला है।6.0 से 6.2 तीव्रता के इस भूकम्प की तबाही के बीच दर्जनों आपातकालीन सेवाएं, कर्मचारी और स्वयंसेवक मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल लेने की उम्मीद में अथक प्रयास कर रहे हैं। बचावकर्मियों ने रात भर काम करने का संकल्प लिया है ताकि मकानों के मलबे में फंसे जीवित लोगों को निकाला जा सके।प्रधानमंत्री मत्तेओ रेंजी ने पहले भूकम्प में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal